वीडियो के वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है.
किशोरी की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 14 अगस्त की रात वह अपने पति और बेटी के साथ घर के बरामदे में चारपाई पर सो रही थी. देर रात पुरानी रंजिश को लेकर गांव के छह युवक पहुंचे. ये लोग बेटी को करीब के गन्ने के खेत में उठाकर लेकर चले गए, जहां सभी ने छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म की कोशिश की.
बेटी के चीखने चिल्लाने की आवाज पर घरवाले खेत में पहुंचे, जिसके बाद आरोपित युवक उन्हें गालियां देते हुए फरार हो गए. कहा जा रहा है कि समाज में बदनामी के डर से पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत नहीं की. उधर दबंग युवकों ने कानून से बेखौफ होकर खुद अपनी हरकत का वीडियो वायरल कर दिया. धीरे धीरे ये वीडियो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया.
इसके बाद पीड़ित किशोरी की मां की ओर से कोतवाली में आशीष, विक्की, गोरे, प्रमोद, पप्पू और शेषमणि के खिलाफ तहरीर दी गई. उधर नाबालिग का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने घटना को लेकर नाराजगी जताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. कई लोगों ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने भी गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की. उन्होंने पीड़ित परिवार से मामले को लेकर बातचीत भी की. पुलिस अधीक्षक ने तत्काल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए. इसके बाद थाना पुलिस ने दबिश देते हुए सभी छह नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि लड़की की मां की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद सभी की गिरफ्तारी की जा चुकी है. प्रकरण में नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.