लोकसभा चुना के मद्देनज़र सियासी पार्टियों ने मतदाताओं को लुभाने की कोशिश शुरू कर दी है। इसके साथ पक्ष-विपक्ष के बीच ज़ुबानी जंग भी जारी है, वहीं जदयू की तरफ़ से भी वोटबैंक को लुभाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
कटिहार में जदयू की तरफ़ से कारवां ए इत्तेहाद भाईचारा यात्रा कार्यक्रम आयोजित हुआ था। प्रोग्राम में बिहार सरकार में मंत्री ज़मा खां शिरकत करने पहुंचे थे। बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां ने मीडिया से मुखातिब होते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ज़मा खां ने कहा कि देश में अभी हालात बहुत ही ख़राब है। इस पर गौर और फिक्र करने की ज़रूरत है। जुमलेबाज़ी की सरकार ने देश के माहौल को पूरी तरह से बिगाड़ दिया है। भ्रष्टाचार पर लगाम, काले धन की वापसी, महंगाई, बेरोज़गारी को दूर करने के लिए केंद्र में भाजपा की सरकार बनी थी।
भारतीय जनता पार्टी अपने मकसद में नाकाम रही है, जिस मकसद से सरकार बनाई थी वह पूरा नहीं हुआ है। कमा कुछ भी नहीं सिर्फ जुमलेबाज़ी हुई है। देश की जनता को सिर्फ ठगा गया है। भारतीय जनता पार्टी हिंदू मुस्लिम की सियासत कर लोगों के बीच नफरत पैदा कर रही है।
ज़मा खां ने कहा कि प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार के निर्देश पर हम लोग सामाजिक सौहार्द और भाईचारा को कायम रखने के संदेश के साथ हर गांव के हर घर और जन-जन तक पहुंच कर मोहब्बत औक भाईचारा का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी देश के इज़्ज़तदार और सर्वमान्य नेता थे।
हम लोगों नेता और बिहार के मुखिया नीतीश कुमार सभी लोगों की इज़्ज़त करते हैं। नीतीश कुमार आज स्व. अटल जी पहले जैसी ही इज़्ज़त करते हैं। केंद्र की भाजपा सरकार सिर्फ हिंदू और मुस्लिम के नाम सियासत कर रही है। देश के संविधान और इतिहास को बदलना चाहती है।