उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुधवार शाम एक महिला की जेब में रखा मोबाइल फोन अचानक फट गया। मोबाइल ब्लास्ट के बाद महिला सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।
बताया जा रहा है कि घटना के समय महिला कानों में ईयरफोन लगाई थी। वहीं हेलमेट न लगाने के चलते सड़क पर गिरने के बाद सिर में गंभीर चोट लग गई। चोट लगने के कारण महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस उसकी लाश कब्जे में ले ली।
बताया जा रहा है कि महिला नासिक रोडवेज में क्लर्क थी। वह बुधवार को फर्रुखाबाद से कानपुर सेंट्रल स्टेशन आ रही थी। कानपुर सेंट्रल स्टेशन से महिला नासिक जाने वाली थी। वह अपनी बाइक को भी डाक पार्सल से नासिक ले जाना चाहती थी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के नहरैया निवासी महिला के पति योगेंद्र ने बताया कि उनकी पत्नी पूजा नासिक रोडवेज में क्लर्क थी और बुधवार को दोपहर में वह घर से नासिक जाने के लिए निकली थी।
महिला अपनी टीवीएस बाइक को कानपुर सेंट्रल से डाक पार्सल के माध्यम से नासिक ले जाना चाहती थी। ऐसे में वह अपनी बाइक से कानपुर सेंट्रल स्टेशन के लिए निकली थी। महिला चौबेपुर थाना क्षेत्र मानपुर के पास हाईवे पर पहुंची थी। इसी दौरान उसके जेब में रखा मोबाइल ब्लास्ट हो गया।
घटनास्थल के आसपास के लाेगों के अनुसार पूजा ने हेलमेट को हैंडिल में लटका रखा था और कानों में ईयरफोन लगाई थी। मोबाइल ब्लास्ट होने के बाद बाइक का संतुलन अचानक बिगड़ गया और रफ्तार अधिक होने के चलते बाइक फिसल गई।
बाइक से गिरने के चलते उसके सिर में गंभीर चोट लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद चौबेपुर थाने के इंस्पेक्टर वहां पहुंचे और महिला की लाश कब्जे में लेने के साथ ही उसके पास मिले कागजात के आधार पर परिजनों को सूचना दिए। सूचना के बाद महिला के घरवाले भी रात में ही कानपुर पहुंच गए। घटना से महिला के परिवार में मातम पसरा है।