ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 233 पर पहुंच गई है। 900 से ज्यादा यात्री जख्मी हो गए हैं। यहां रात भर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अस्पतालों में घायलों का अंबार लग गया है। वहीं बताया जा रहा है कि ट्रेन के डिब्बों में भारी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए स्थानीय लोग ही जुट गए हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार (2 जून) शाम हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे। पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए। अधिकारी ने बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई। फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मैंने यह पता लगाने के लिए उच्च-स्तरीय जांच करने का आदेश दिया है कि यह दुर्घटना क्यों हुई। मुख्य कारण तक पहुंचना महत्वपूर्ण है।

ओडिशा में हादसे के बाद बदल दिए गए इन ट्रेनों के रूट्स

ट्रेन नंबर- 22807 जो टाटा जमशेदपुर होते हुए जाएगी।

ट्रेन नंबर- 22873 ये भी टाटा जमशेदपुर होते हुए जाएगी।

ट्रेन नंबर- 18409 ये भी टाटा जमशेदपुर की ओर डायवर्ट की गई है।

ट्रेन नंबर- 22817 इसे भी टाटा की ओर डायवर्ट किया गया है।

ट्रेन नंबर 15929 इस ट्रेन को वापस भदरक वापस बुलाया गया है।

12840 चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा वर्तमान में खड़गपुर मंडल में जारोली से होकर चलेगी।

18048 वास्को डी गामा – शालीमार को कटक, सालगांव, अंगुल के रास्ते डायवर्ट किया गया।

22850 सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक ट्रेनों का रूट डायवर्ट करके वाया कटक, सालगांव, अंगुल से चलाई जाएंगी।

कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची

ट्रेन नंबर 12837 हावड़ा पुरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है. इसी तरह ट्रेन नंबर 12863 हावड़ा-एसएमवी बैंगलोर एक्सप्रेस रद्द को कैंसिल कर दिया गया है। इसके अलावा ट्रेन नंबर- 12839 हावड़ा-चेन्नई सेंट्रल मेल, 12895, 20831 और 02837 को भी कैंसिल कर दिया गया है।

आज (शनिवार को) ओडिशा में राजकीय शोक

ओडिशा के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है। इसलिए पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा।

मालगाड़ी से टकरा गई ट्रेन

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार (2 जून) शाम हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे। पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए। अधिकारी ने बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई।

राहत और बचाव कार्य जारी

विशेष राहत आयुक्त कार्यालय ने बताया कि बालासोर के कलेक्टर को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अच्छी देखभाल के लिए रेफर किया जाएगा। घटना स्थल पर 15 एंबुलेंस पहुंच गई है।


पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीड़ितों के लिए मुआवजा के ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से चोटिल हुए लोगों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। वहीं, ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे के बाद शनिवार (3 जून) को मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन के होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

भारतीय रेलवे ने फंसे यात्रियों के परिजनों के लिए नंबर जारी किया है। किसी भी यात्रा को अपने परिवार के सदस्य को लेकर जानकारी लेना है तो इमरजेंसी नंबर +91 6782 262 286 पर फोन कर सकते हैं।
– HWH हेल्पलाइन नंबर – 033- 26382217
– KGP हेल्पलाइन नंबर – 8972073925, 9332392339
– BIS हेल्पलाइन नंबर – 8249591559, 7978418322
– SHM हेल्पलाइन नंबर – 9903370746


ओडिशा हादसे पर टीएमसी ने रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की है। टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र ऐसे हादसों को रोकने के लिए ट्रेनों में टक्कर रोधी डिवाइस लगवाने की बजाए विपक्षी नेताओं की जासूसी करने के लिए सॉफ्टवेयर पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है।

तमिलनाडु के सीएम ने की ओडिशा के मुख्यमंत्री से बात

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से बात की है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के परिवहन मंत्री शिवशंकर के नेतृत्व में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियो की एक विशेष टीम घटनास्थल पर जाएगी।

पश्चिम बंगाल से भी एक उच्च स्तरीय टीम रवाना

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी ने कहा है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना की जानकारी मिलते ही हमने रेलवे अथॉरिटीज से संपर्क किया। हमने अपना कंट्रोल रूम भी एक्टिवेट कर दिया है। हम ओडिशा सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं। बंगाल से एक उच्च स्तरीय टीम भी बालासोर के लिए रवाना हुई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights