आजम के करीबी रिटरायर्ड इंजीनियर जकीउर्रहमान मेरठ आवास और सहारनपुर में सीए के ऑफिस पर छापा मारा। छापे के दौरान कुछ महीनो के भीतर चल-अचल संपत्ति के खरीदने के दस्तावेज, बैंक लॉकर और कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।
गाजियाबाद के राजनगर सेक्टर-9 में महिला एकता कौशिक रहती है। एकता कौशिक के यहां आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को भी छापेमारी की। सूत्र बताते हैं कि यह टीम मेरठ आयकर विभाग की थी और महिला के राजनगर स्थित आवास पर शाम तक महत्वपूर्ण दस्तावेज खंगालते रहे। छापे के दौरान महिला के घर से चल-अचल तथा बेनामी संपत्ति खरीदने के बारे में आयकर अधिकारियों को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे।
सूत्र का कहना है कि महिला के घर से कई बैंक के पासबुक, लॉकर एवं नगद रुपए के लेनदेन के बारे में पता चला है। बताते हैं कि महिला सोने, चांदी एवं डायमंड के गहनों की शौकीन थी। इन कीमती आभूषणों के बारे में भी आयकर की टीम महिला एवं उनके परिवार के लोगों से बारीकी से पूछताछ की है। बता दें कि महिला एकता कौशिक प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे के साथ पढ़ी थी। उसी दौरान आजम खान के बेटे और परिवार से महिला की अच्छी जान पहचान हो गई।