उत्तर प्रदेश के कौशांबी में हॉस्पिटल की जांच करने पहुंचे एसडीएम और उनके गार्ड के साथ बदसलूकी और मोबाइल छिनैती के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में एसडीएम से लूट, सरकारी कार्य में बाधा और धमकी देने की धाराओं में केस दर्जकर अरमान हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के संचालक डॉ. निसार अहमद और यासिर समेत 6 लोगो को गिरफ्तार किया है।पूरा मामला पिपरी थाना क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ का है। आरोप है कि तिल्हापुर स्थित अरमान हॉस्पिटल में ट्रामा सेंटर में पथरी के आपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी। बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हॉस्पिटल को सीएमओ ने 19 जून को सील कर दिया था। वहीं इस मामले में डीएम राजेश राय ने जांच कमेटी गठित की थी। शनिवार की शाम को एसडीएम को सूचना मिली कि सीलिंग की कार्रवाई के बाद भी हॉस्पिटल संचालित है।
जब एसडीएम मामले की जांच करने हॉस्पिटल पहुंचे तो डॉ. निसार अहमद ने अपने स्टाप के साथ एसडीएम चायल से बदसलूकी कर उनका मोबाइल छीन लिया और कार्रवाई करने पर धमकी दी। जिस मामले में अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।