“सपा की सरकार के समय प्रसिद्ध नारा था, “जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उस गाड़ी में बैठा गुंडा। हर सपाई का था नारा, खाली मकान-प्लॉट हमारा।” अखिलेश यादव की सरकार के समय प्रदेश का हर जिला अपराध से पीड़ित था और दंगों की आग में झुलस रहा था।” यह बात उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान शनिवार को कही।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक विरोधी हैं। इनका पीडीए परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है। इंडी गठबंधन के सभी नेता एक दूसरे के परिवारों का ही हित साधने में ही व्यस्त हैं। इनकी सरकार में सर्वाधिक उत्पीड़न पिछड़ों, दलितों का ही हुआ है। मौर्य ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में प्रदेश में पिछले सात सालों में एक भी दंगा नही हुआ। गुंडे, अपराधी, माफियाओं के खिलाफकार्यवाही हो रही है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्होंने राममंदिर के निमंत्रण को ठुकराया है उनको रामभक्त ठुकरा देंगे। कहा कि सारे विधायकों के साथ सपा के बहुत से विधायक भी रामलला के दर्शन करना चाहते थे। लेकिन सपा बहादुर अखिलेश यादव ने अपने दल के विधायकों को दर्शन करने से रोक दिया। यही कारण है कि राज्यसभा चुनाव में सपा विधायकों ने अंर्तरात्मा की आवाज पर मतदान किया।
मौर्य ने कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है। उत्तर प्रदेश की चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था, विकासपरक योजनाओं से जनता को लाभ, अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर निर्माण, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति से चारों दिशाओं में भाजपा की आंधी चल रही है।