सन 2000 में स्थापित ब्लू ओरिजिन अब तक इससे पहले 31 लोगों को कार्मन लाइन तक भेज चुकी है। कार्मन रेखा वह सीमा है जो पृथ्वी के वायुमंडल और बाहरी अंतरिक्ष को अलग करती है। इस मिशन को अंतरिक्ष की दौड़ में भारत के दोबारा प्रवेश के प्रतीक के तौर पर देखा जा रहा है।
1984 में सोयुज टी-11 पर विंग कमांडर राकेश शर्मा की बहुचर्चित यात्रा के बाद, गोपी की उड़ान चार दशकों में अंतरिक्ष अन्वेषण की दिशा में पहला प्रयास होगी। इस मिशन का ब्लू आरिजिन की वेबसाइट पर शाम 7 बजे से सीधा प्रसारण किया जाएगा।