हिमाचल प्रदेश सरकार पर ‘भ्रष्टाचार’ का आरोप लगाते हुए राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बुधवार को दावा किया कि कांग्रेस सरकार घोटालों का रिकॉर्ड बनाएगी।
ठाकुर ने देहरा में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि मीडिया के एक वर्ग में ऐसी खबरें प्रकाशित हुई हैं कि मार्केटिंग बोर्ड के सात करोड़ रुपये की निविदा में सभी नियमों की अनदेखी की गई जबकि संबंधित अधिकारियों ने दोबारा निविदा आमंत्रित करने की सिफारिश की थी।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ठेका प्रमुख अधिकारियों और प्रबंध निदेशक की अनुपस्थिति में दिया गया।’’ ठाकुर ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई वाली राज्य सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और ऐसा लगता है कि विकास का कोई काम न करने वाली यह सरकार घोटालों का कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है।’’
देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव 10 जुलाई को होगा। फरवरी में हुए राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में मतदान करने वाले तीन निर्दलीय विधायकों के विधानसभा से इस्तीफा देकर पार्टी में शामिल होने के बाद ये सीटें खाली हुई हैं।