सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज प्रयागराज पहुंचने वाले हैं। उससे पहले सपा की बागी विधायक पूजा पाल (pooja pal) ने लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की है। राज्यसभा चुनाव में पूजा पाल ने क्रॉस वोटिंग की थी। बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया था। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही पूजा पाल बीजेपी में औपचारिक तौर शामिल हो सकती है। पूजा पाल कौशांबी जिले की चायल सीट से सपा की विधायक हैं। पूजा पाल प्रयागराज शहर के धूमनगंज इलाके में रहती हैं।
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में पूजा पाल समाजवादी पार्टी में शामिल हुई थीं। पूजा पाल 2007 और 2012 में प्रयागराज की शहर पश्चिमी सीट से बीएसपी के टिकट पर विधायक चुनी गई थीं। पूजा पाल बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल की पत्नी हैं। राजू पाल की हत्या के बाद 2007 में पहली बार पूजा पाल बसपा की विधायक बनीं।
वर्तमान में वह कौशांबी जिले की चायल विधानसभा सीट से विधायक हैं। इससे पहले वह दो बार इलाहाबाद शहर पश्चिमी सीट से विधायक रह चुकी हैं। इसी सीट पर वर्चस्व को लेकर अतीक ने राजू पाल की हत्या कराई थी।