संभल में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। आरोप है कि एक विवाहित हिंदू महिला को दूसरे समुदाय का युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और महिला का ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तन कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बयान दर्ज करने के बाद महिला का घर भेज दिया गया है। पूरा मामला चंदोसी कोतवाली क्षेत्र का है। आरोपी का नाम गुल मोहम्मद बताया जा रहा है।
चंदौसी की विवाहिता महिला 6 दिन पहले अपने 4 साल के बच्चे को छोड़कर अचानक लापता हो गई। 19 अगस्त की शाम को उसके पति ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की। इस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि महिला मुरादाबाद के लालपुर हमीरपुर गांव में गुल मोहम्मद नाम के युवक के घर पर रह रही है।
पुलिस ने छापेमारी कर महिला को बरामद कर लिया। इसके बाद बयान दर्ज करने के लिए थाने लेकर आई। परिजनों को पता चला तो वह थाने पहुंचे और महिला को घर भेजने की डिमांड की। इस पर पुलिस ने कहा कि वह बयान के बाद ही उसे घर जाने दे सकते हैं। यह बात हिंदू संगठनों को पता चली तो उन्होंने थाने पहुंच कर जमकर हंगामा किया। उन्होंने युवक पर लव जिहाद और महिला का ब्रेनवॉश करने का आरोप भी लगाया। हालांकि बाद में पुलिस ने महिला के बयान दर्ज करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया।