अयोध्या में एयरपोर्ट का उद्‌घाटन करने आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या के नवनिर्मित अत्‍याधुनिक रेलवे स्‍टेशन के साथ ही करीब 600 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिला प्रशासन ने पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में गुरुवार को सीएम योगी भी पीएम के कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे हैं। इस बीच रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा अयोध्या आई हैं। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा और उसके बाद अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इसकी योजना पर रेलवे की ओर से काम तेज कर दिया गया है।

रेलवे बोर्ड की चेयरमैन ने बुधवार को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और रामघाट हाल्ट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठकर तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने बताया कि अयोध्या क्षेत्र के सभी रेलवे स्टेशनों और रेलवे ट्रैक के अपग्रेडेशन, रेलवे ट्रैक की डबलिंग का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मौके पर जो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी रेलवे जल्द ही उनका टाइम टेबल जारी कर देगा। इस बीच भारतीय थल सेनाध्‍यक्ष मनोज पांडे ने भी बुधवार को राम मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। इससे पहले उन्होंने रामलला के दर्शन पूजन किए।

30 दिसंबर को पीएम के आने को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कमिश्‍नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम नितीश कुमार, एसएसपी राजकरन नैय्यर ने एयरपोर्ट के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने निर्माणाधीन अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के कार्यों की भी जानकारी हासिल की। भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव के मुताबिक पीएम की रैली की जगह फाइनल हो गई। यह रैली अयोध्या एयरपोर्ट के टर्मिनल के सामने मैदान पर होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What do you like about this page?

0 / 400

Verified by MonsterInsights