मेरठ में नगर निकाय चुनाव के तहत आज जिले में वोट डाले जा रहे हैं। मेरठ के सरधना कस्बे में वोट कटने को लेकर आज उस समय हंगामा शुरू हो गया जब लोग अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे।
इस दौरान जब उन्होंने वोटर लिस्ट में अपना नाम तलाश तो नाम नहीं मिलने पर हंगामा शुरू हो गया। ऐसे एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों लोग थे। जिनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं था। लोगों ने मतदान केंद्र के बाहर ही हंगामा शुरू कर दिया और अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की।
मामला सरधना के वार्ड 12 का है। जहां पर बीएलओ की लापरवाही के कारण सैकड़ों लोग आज मतदान करने से वंचित रह गए। लोगों ने बीएलओ पर आरोप लगाए।
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों की बात सुनी और बीएलओ से जवाबी स्पष्टीकरण लेने की बात कहते हुए मामला शांत किया। इस दौरान काफी देर तक हंगामा होता रहा।
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों की बात सुनी और बीएलओ से जवाबी स्पष्टीकरण लेने की बात कहते हुए मामला शांत किया। इस दौरान काफी देर तक हंगामा होता रहा।
सरधना में वार्ड 12 में सैकड़ों वोट कटने पर मोहल्ला कमरानवाबान में लोगों ने बड़ा हंगामा कर दिया। लोगों ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। उन्होंने बीएलओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की।