मेरठ के परतापुर कताई मिल में बने मतगणना स्थल में अव्यवस्था पूरी तरह से हावी रही। इसके चलते ईवीएम की मतगणना 9.30 बजे तक भी नहीं शुरू हो पाई थी।
प्रशासन की भारी लापरवाही के कारण मतगणना शुरू होने में देरी हुई। मतगणना स्थल पर ईवीएम पूरी तरह से सेट नहीं हो पाई जिसके चलते मतगणना शुरू होने में काफी देरी हुई।
अधिकारी मतगणना स्थल पर चक्कर काट—काटकर परेशान हो चुके हैं। अधिकारियों को खुद ही नहीं सूझ रहा है कि वो क्या करेंं।
वहीं बैलेट पेपर की गिनती में सपा की सीमा प्रधान भाजपा के हरिकांत अहलूवालिया से आगे चल रही थी। मवाना नगरपालिका में भाजपा प्रत्याशी अखिल कुमार आगे हैं।
सरधना नगर पालिका में सपा प्रत्याशी सबीला बेगम आगे चल रही हैं। नगर पंचायत करनावल में सतीश कुमार बीजेपी आगे, परीक्षितगढ़ में भाजपा प्रत्याशी सचिन आगे, लावड में ललिता सैनी निर्दलीय आगे, हस्तिनापुर में भाजपा प्रत्याशी सुधा आगे, सिवालखास में रालोद प्रत्याशी शाहजहां आगे, बहसूमा में बसपा प्रत्याशी विनोद आगे, खरखौदा में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार आगे, दौराला में बसपा प्रत्याशी रजनीश आगे, फलावदा में भाजपा प्रत्याशी अशोक आगे, किठौर में बसपा प्रत्याशी नाविद चौहान आगे, शाहजहांपुर में सपा प्रत्याशी नसीब आगे, हर्रा में निर्दलीय प्रत्याशी शमशाद आगे चल रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights