बहराइच नानपारा हाईवे पर शुक्रवार की देर रात सड़क के किनारे खड़ी एक ट्रक में तेज रफ्तार कार पीछे से जाकर घुस गई। गाड़ी पीछे से घुसने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस को सूचना देते हुए आसपास के लोगों ने युवकों को गाड़ी से बाहर निकलने का प्रयास किया। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कटर से गाड़ी को काटकर दोनों युवकों के शव को बाहर निकाला।
बहराइच जिले के मटेरा थाना क्षेत्र के नानपारा बहराइच हाईवे पर डीहवा पेट्रोल के पास शुक्रवार की देर रात सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से कार जाकर घुस गई। इस सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिले के खैरी घाट थाना क्षेत्र के गांव इमामगंज के रहने वाले असलम 38 वर्ष और नानपारा कोतवाली के गांव शिवपुर के रहने वाले उसके साथी अंकित शुक्ला 28 वर्ष किसी काम से दोनों मित्र बहराइच गए थे। बहराइच से वापस लौटते समय मटेरा के पास यह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कटर से गाड़ी काट कर दोनों मृतकों के शव को बाहर निकाला। परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।