बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को एक बार फिर धमकी मिली है। इस बार उन्हें कुरियर से चिट्ठी भेजी गई है, जिसमें 15 दिन के अंदर उनके आवास को उड़ा देने की धमकी दी गई है। धमकी भरा पत्र भेजने वाले ने लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र करते हुए उसे अपना दोस्त बताया है।
बताया जा रहा है कि सांसद पप्पू यादव को यह पत्र कुंदन कुमार नाम से भेजा गया है। धमकी देने वाले खत में लिखा है, ‘मेरा मित्र लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल से बार-बार तुमको फोन करता है, लेकिन तुम फोन नहीं उठाते। तुम्हारी उल्टी गिनती चालू हो गई है। तुम्हारे पूर्णिया आवास ‘अर्जुन भवन’ को 15 दिनों में उड़ा देंगे। तुमको अगर हमसे संपर्क करना है तो चिट्ठी में मेरा नंबर लिखा है। उस पर संपर्क करो।’
बता दें कि महाराष्ट्र में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सांसद पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि लॉरेंस बिश्नोई दो टके का गुंडा है। अगर सरकार से अनुमति मिले तो उसके नेटवर्क को 24 घंटे में ध्वस्त कर दूंगा। इसके बाद उनको whatsapp कॉल कर धमकी दी गई थी। जिसके बाद सांसद पप्पू यादव की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई थी। हालांकि, पुलिस जांच में पाया गया था कि जिस व्यक्ति ने पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी थी कि उसका लॉरेंस बिश्नोई गैग से कोई संबंध नहीं था।