बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र के हरिद्वार रोड पर हादसा हुआ है। देर रात अमरोहा के हथिया खेड़ा थाना हसनपुर का रहने वाला रोहिताश सिंह पुत्र कृपाल हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहा था। जैसे ही उसकी बाइक मंडावली क्षेत्र के वालिया तिराहे के पास पहुंची तभी उसकी बाइक की टक्कर दूसरी बाइक से हो गई। हादसे के बाद केवल सिंह का साथी अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मनडावली स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और उनके परिजनों को सूचना दे दी। हादसे में दोनों बाइक पर सवार तीन कांवड़ यात्री रोहिताश पुत्र कृपाल सिंह, केवल सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी गावडी थाना मंडावली जनपद बिजनौर व तीसरा अज्ञात से हो गई। जिससे रोहताश के पैर व केवल सिंह के सिर और माथे में चोट आई है।