बिजनौर में ITI के पास बुधवार को प्रॉपर्टी डीलर के इकलौते बेटे की हुई हत्या के मामले पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीम जुटी हुई है। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां के नगीना रोड पर स्थित ITI के पास बुधवार की देर शाम दो युवकों के दो में गुटों विवाद के चलते मारपीट हो गई थी। इस मामले में एक पक्ष में नहटौर थाना क्षेत्र के मिमला गांव के रहने वाले हाल निवासी शहर कोतवाली के कुटिया कॉलोनी आशु एहलावत पुत्र नीरज की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जबकि उसका दोस्त हैप्पी घायल हो गया था। मृतक आशु के पिता प्रॉपर्टी डीलर हैं जबकि उसका चाचा ग्राम प्रधान है।
सारे शाम हुई वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। एसपी नीरज कुमार जादौन ने कई टीमों का गठन कर जल्द घटना के खुलासे के निर्देश दिए थे। इस मामले में मृतक के पिता की तहरीर पुलिस ने बबले पुत्र घसीटा, भतीजा आलोक, पुत्र लोकेंद्र व दीपांशु निवासी आदमपुर और दो अन्य के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया था।
पुलिस ने इस मामले में ताबड़तोड़ दबिश देकर आरोपियों के दोस्तों और परिजनों को हिरासत में लेकर आरोपियों की गिरफ्तार करने का दबाव बनाया था। पुलिस ने देर देर रात आलोक लाठी पुत्र लोकेंद्र व दीपांशु रूपचंद को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपी बबले की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार जुटी हुई हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किए गए दो तमंचे 315 बोर व चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
इसी विवाद के चलते आशु अहलावत और हैप्पी के साथ आईटीआई के सामने नगीना रोड पर आलोक राठी, बबले , आदित्य, कृष, प्रयांशु, दीपांशु, मारपीट करने लगे। जिसमें अचानक आशु के सिर में आलोक ने गोली मार दी। जिसके कारण आशु की मौके पर मौत हो गई। वहीं गुरुवार को मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसके घर के बाहर बुलडोजर ले जाकर खड़ा कर दिया। गिरफ्तारी नहीं होने पर घर गिराने की चेतावनी दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights