बिजनौर जिले के नहटौर में मकान में सो रहे शिक्षामित्र की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। शिक्षामित्र की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षामित्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। ग्राम सलेमपुर निवासी शिक्षा मित्र रानू गांव के बाहर बने अपने मकान में सो रहा था।
बीती रात्रि करीब 1:00 बजे किसी अज्ञात युवक ने उसे गोली मार दी और फरार हो गया शिक्षामित्र की मौके पर ही मौत हो गई। शिक्षामित्र को गोली मारने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया वहीं पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाल धर्मेन्द्र सोलंकी पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे सीओ सर्वम सिंह ने घटना की जानकारी ली और पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हालांकि पुलिस इस मामले को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मानकर चल रही है।