बिजनौर में आदमखोर गुलदार की वजह से दहशत में जी रहे लोगों ने राहत की सांस ली है। वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ लिया है। गुलदारों के हमले से अब तक बिजनौर में 28 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दिन-प्रतिदिन ग्रामीणों में गुलदार को लेकर दहशत बढ़ती जा रही थी।

यहां गुलदार के हमले के कारण ग्रामीण इतने परेशान थे कि एक महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर ट्रेन रोक दी थी। इस घटना के बाद वन विभाग और जिला प्रशासन हरकत में आया और गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में पिंजरे लगाए गए।
आज एक गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ है। यह मामला बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव राम नगर नगीना रेंज का है। वन विभाग को नगीना रेंज में आने वाले राम नगर से लगातार गुलदार की सूचना मिल रही थी। वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए यहां एक पिंजरा लगाया था, जिसमें आज एक गुलदार कैद हो गया। गुलदार के पिंजरे में कैद होने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण इकट्ठा होकर गुलदार को देखने के लिए पहुंच गए।
गुलदार के पकड़े जाने से क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों के बीच गुलदार का खौफ कम हुआ है। पकड़े गए गुलदार का रेस्क्यू वन विभाग ने सफलतापूर्वक कर लिया है। वन अधिकारी ने बताया कि बिजनौर में जो लगातार गुलदार के हमले हो रहे हैं, वह उन लोगों पर हो रहे हैं, जो जंगल में अपने पशुओं के लिए चारा लेने जाते हैं।
वन अधिकारी ने कहा कि गुलदार से बचने का एक ही उपाय है कि जब जंगल जाएं तो खेत में काम करने से पहले काफी जोर-जोर से शोर मचाएं। अपने पास जो फोन हो, उसमें या तो कोई रिंगटोन या फिर कोई तेज गाना बजाकर रखें, ताकि गुलदार सचेत हो सके। फिलहाल वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ लिया है। अब पकड़े गए गुलदार को कैहरिपुर वन परिसर अमानगढ़ रेंज ले जाया जा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights