पीएम मोदी के प्रोग्राम को लेकर गांव तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए अफसर तैयारियों में जुट गए हैं। इन गांव में शिविर लगाकर योजनाओं का लाभ दिलाया जाने लगा है। सोमवार की डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने बताया कि ब्लॉक कोतवाली के गांव ढकिया बावन सराय, औरंगजेबपुर शाहली, बगनाला, भूमिदान कॉलोनी, भोगपुर, नजीबाबाद ब्लॉक के गांव चतरूवाला एवं चौहड़खाता तथा अफजलगढ़ के गांव कुआंखेड़ा में बोक्सा जनजाति के लोग रहते हैं।
आठ गांव में बोक्सा जनजाति के लगभग 780 परिवार हैं। बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान पीएम-जनमन की शुरूआत 15 नवम्बर 2023 को जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर की गई है। जिसके चलते पीएम-जनमन के तहत 15 जनवरी, 2024 तक बोक्सा जनजाति के सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाना है।
पीएम-जनमन के तहत बोक्सा जनजाति के लाभार्थियों से संवाद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण (संवाद कार्यक्रम) होना है। ऐसे में डीएम ने अधिकारियों को 15 जनवरी 2024 से पहले बोक्सा जनजाति के सभी पात्र परिवारों को अपनी विभागीय योजनाओं से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए।