बिजनौर के चांदपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के चचेरे भाई ने हत्या का आरोप लगाया है। इसके साथ ही पुलिस को तहरीर देकर ससुराल पक्ष के लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं विवाहिता की मौत से मायके वालों का रो रोकर बुरा हाल है।
दरअसल, मामला बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र का गांव कुलचाना का है। जहां ब्लाक जलीलपुर के ग्राम खानपुर निवासी तेजपाल सिंह ने अपनी इकलौती पुत्री पायल की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व कुलचाना निवासी राहुल पुत्र अमन के साथ की थी। उन्होंने अपनी हैसियत अनुसार दान दहेज भी दिया था। जिससे ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे और उसे प्रताड़ित किया करते थे।
मृतका के चचेरे भाई संजीव कुमार ने पुलिस में दी गई तहरीर में कहा है कि बहन पायल को सुसरालीजन दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे। कई बार दहेज की मांग करते हुए उसे घर से निकाल दिया था। इन्होंने ताऊ जी से जमीन बिकवा कर दुकान ले ली और एफडी करा ली थी। तीन माह पूर्व ताऊ जी ने मृतका के पिता तेजपाल सिंह से तीन बीघे जमीन बिकवा कर 10 लाख रुपए ले लिए।
चचेरे भाई संजीव ने विवाहिता के पति, ससुर, देवर, विवाहित ननद के खिलाफ फांसी लगाकर जान से मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक चांदपुर संजय गर्ग ने बताया कि तहरीर दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।