बिजनौर जनपद में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को तबादला हो गया है, जिन्हें एसपी हरदोई बनाया गया है। जबकि शामली एसपी रहे अभिषेक को बिजनौर की जिम्मेदारी दी गई है। आम और खास में फर्क नहीं समझने वाले आईपीएस नीरज कुमार जादौन के ट्रांसफर से आम लोगों के बीच मायूसी है।

2015 बैच के आईपीएस नीरज कुमार जादौन ने साल 2023 में 14 मार्च को बिजनौर एसपी का कार्यभार संभाला था। 15 महीनों के कार्यकाल में एसपी नीरज कुमार जादौन ने ईमानदार पुलिस अफसर के तौर पर जिले में पहचान हासिल की। सुनवाई और कार्रवाई के चलते लोगों के बीच एसपी नीरज कुमार जादौन आम लोगों के बीच लोकप्रिय हो गए थे।
8 पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेने के आरोप में जेल भेजा गया। जिसके चलते पुलिसकर्मियों में कार्रवाई का खौफ बना हुआ था। यही वजह रही कि पुलिस कर्मी रिश्वत लेते हुए भी डरने लगे थे। साथ ही लापरवाही बरतने में करीब 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को निलंबन भी झेलना पड़ा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights