बिहार के खगड़िया जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। एक शादी से लौट रही कार के ट्रैक्टर से टकरा जाने से तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई है। हादसे में चार अन्य लोग घायल भी हो गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक कार में सवार बाराती चौथम प्रखंड इलाके से शादी समारोह से लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच-31 पर यह हादसा हुआ है। चार घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। यह हादसा पसराहा थाना इलाके के विद्यारत्न पेट्रोल पंप के पास हुआ है।
मरने वालों में 55 वर्षीय प्रकाश सिंह, सौरभ कुमार , गौतम कुमार समेत सात लोग शामिल हैं। सभी की लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। फिलहाल अभी तक सारे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।