लखनऊ: यूपी और पंजाब समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। जहां पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते शीत लहर भी चल रही है। जिसके चलते मैदानी इलाकों में पारा गिरने लगा है। यूपी की बात करें तो यहां तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। यहां पर मिनिमम और मैक्सिमम टेप्रेचर में कमी आने से लोगों को कड़ाके की ठंडक का अनुभव होने लगा है।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, नोएडा में तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। बीते दिन यानी बुधवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में दर्ज हुआ जहां पर इस सीजन की सबसे ठंडी रात गुजरी। दिसंबर की शुरुआत के साथ ही यूपी में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। दिन में धूप निकल रही है तो वहीं शाम में सर्दी बढ़ने लगती हैं। 14 दिसंबर यानी आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी के भाग में मौसम के शुष्क के आसार हैं। इस दौरान इन जिलों में अलग-अलग जगहों पर घने कोहरे की चादर छाए रहने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग की माने तो अगले पांच दिनों तक यूपी में अधिकतम व न्यूनतम टेंप्रेचर में कोई विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं। 15, 16 और 17,18 दिसंबर के समयावधि में मौसम के शुष्क रहने के अनुमान हैं। गुरुवार यानी आज की सुबह पश्चिमी यूपी में उत्तरी भागों में कुछ जगहों व पूर्वी यूपी के तराई इलाकों में अलग-अलग जगह पर घना कोहरा होने के आसार हैं। आज सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर में सुबह के समय कोहरा छाया रहा।