नागल (मनीष अग्रवाल)। वैश्य समाज के पुरोधा पूर्व राज्य मंत्री संजय गर्ग को बेस्ट ह्यूमन बीइंग एशिया अवार्ड 2023 मिलने पर नागल वैश्य समाज के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में उनका जोरदार स्वागत किया गया। ‌ इस अवसर पर मौजूद वैश्य समाज के लोगों ने समाज के संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए पूर्व राज्य मंत्री संजय अग्रवाल ने कहा कि 5000 वर्ष पूर्व महाराजा अग्रसेन ने जो नियम व आदर्श स्थापित किए थे, उन्हें आदर्श का अनुपालन करते हुए उन्हें यह अवार्ड मिला है। उन्होंने कहा कि एक ईंट एक रूपए का सिद्धांत हो अथवा यज्ञ आदि अनुष्ठान में जानवरों की बलि का त्याग कर अहिंसा का मार्ग अपनाना हो इन सभी का उद्देश्य दूसरों की जरूरत में स्वयं का सहभागी बनकर उनकी सहायता करना है। ‌ महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों नियमों आदर्शों एवं संस्कारों में रच बस प्रत्येक वैश्य समाज का व्यक्ति समाज में बटोरने का नहीं बल्कि बांटने का कार्य करता है। ‌ उन्होंने कहा कि 10 को पूर्व पूरे देश में जगह-जगह बनवाए गए अस्पताल, मंदिर, धर्मशालाएं व कुएं आदि के निर्माण में वैश्य समाज का उल्लेखनीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भी जब कभी किसी ऐसे सामाजिक कार्य की जरूरत होती है तब भी वैश्य समाज को विशेष रूप से पूछा जाता है।‌ उन्होंने कहा कि यह महाराजा अग्रसेन के आदर्शों का ही प्रताप है कि वर्तमान में भी वैश्य समाज के लोग किसी का हक दबाने में विश्वास नहीं रखते बल्कि अपने कर्म से अपनी मंजिल तय करते हैं। वैश्य समाज नागल के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि पूर्व राज्य मंत्री संजय गर्ग का नगर क्षेत्र से जुड़ाव करीब चार दशक पुराना है। ‌ सन 1985 में जब नागल में वैश्य समाज गठन हुआ था तभी से भाई संजय गर्गहम सभी वैश्य बंधुओं के उनके सुख-दुख में साथ रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय की जरूरत वैश्य समाज को एकजुट व मजबूत करने की है। उन्होंने कहा कि जनपद में हमारी भागेदारी करीब दो लाख की है इसके बावजूद वैश्य समाज राजनीतिक क्षेत्र में उपेक्षित है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज को 1 साल में कम से कम एक बार बड़ा सम्मेलन कर अपना शक्ति प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे पश्चिम एशिया में यह सम्मान सबसे बड़ा सम्मान है। ‌ इसके लिए पूरा वैश्य समाज ही नहीं बल्कि सभी भारतवासी आभारी है। पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नागल अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को एक दूसरे के सुख दुख में साथ रहना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मुकेश महेश्वरी, पवन माहेश्वरी गौरव तायल, पवन गोयल, कुलदीप सिंघल, सोनू गुप्ता, मुकेश बंसल ओम प्रकाश जैन, श्रवण गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights