बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में कारों पर सवार लड़कों ने फोरलेन मार्ग पर जमकर उत्पात मचाया। कार में सवार लड़के खिड़की पर बैठकर स्टंट कर अपनी व दूसरों की जान जोखिम में डालकर चल रहे थे। लड़कों का कार पर सवार होकर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
नगर के अमीर घरों के नाबालिग़ बच्चे बेखौफ होकर दोपहिया और चार पहिया वाहन चला रहे हैं। उनके मां बाप भी उन्हें वाहन चलाने से नहीं रोक रहे हैं। ज्यादातर बच्चे यातायात के नियमों का उलंघन कर वाहन चलाते हैं। ऐसा ही नज़ारा फोरलेन मार्ग पर ग्राम मंडनपुर के पास देखने को मिला जिसकी वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वायरल वीडियो में करीब आधा दर्जन कारों पर सवार बालिग़ व नावालिग़ लड़के कार की खिड़की पर बैठकर स्टंट करते हुए चल रहे हैं। कार पर सवार लड़को में से अगर कोई भी असंतुलित होकर रोड पर गिर जाता तो हादसा होने में कोई देर नहीं लगती। वीडियो वायरल होने के बाद भी अब तक किसी तरह की कोई कार्यवाही की बात सामने नहीं आई है।