दो दिन से लापता एक युवक शव बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र के खो नदी में नदी पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि धामपुर थाना क्षेत्र के नगला भज्जा वाला का रहने वाला दीपक पुत्र वीरेन्द्र सिंह 16 अगस्त की शाम को बिना बताए कही चला गया था। दीपक का शव सोमवार को शेरकोट थाना क्षेत्र के हादकपुर के जंगल स्थित खो नदी में मिला।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
अगजलगढ़ सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी का कहना है की शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि 4 महीने पहले मृतक दीपक की कोर्ट मैरिज हुई थी। इसी को लेकर विवाद बताया जा रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अन्य विधिक कार्रवाई कर रही है।