बॉलीवुड के फेमस अवॉर्ड शो में से एक आईफा 2023 का आबु धाबी में आगाज हुआ। जिसमें इंडस्ट्री के कई सेलेब्स पहुंचे। सितारों से सजी इस शाम में कई डांस परफॉर्मेंसेस भी देखने को मिली। अवॉर्ड शो को एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने मिलकर होस्ट किया। इस बीच विक्की कौशल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक्टर अपनी पत्नी कटरीना कैफ के एक गाने पर डांस कर रहे हैं। लेकिन डांस करते हुए वह इतने ओवर एक्साइटेड हो जाते हैं कि गिरते-गिरते बचते हैंं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि विक्की कौशल, राखी सावंत के साथ स्टेज पर मस्ती कर रहे होते हैं। उस दौरान वहां सारा अली खान भी रहती हैं। तभी एक्टर राखी के साथ मिलकर अपनी पत्नी कटरीना कैफ के गाने ‘शीला की जवानी’ पर डांस करते हैं। इसी बीच राखी विक्की कौशल को ऐसा ठुमका मारती हैं कि एक्टर गिरने से बाल-बाल बचते हैं। राखी को ऐसा करते देख वहां मौजूद सारा जोर-जोर से हंसने लगती हैं।
जैसे ही विक्की कौशल और राखी सावंत के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उस पर लोगों के मजेदार कमेंट आने शुरू हो गए। लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, ‘राखी कभी नहीं सुधरेगी।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जबरदस्त।’
बता दें कि विक्की कौशलफिल्हाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की प्रमोशन में जुटे हुए हैं। फिल्म में उनके साथ सारा अली खान है। यह फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा उनके पास फिल्म ‘सैम बहादुर’ भी पाइपलाइन में है। हले फिल्ड मार्शल सैम मानेक्शॉ की जिंदगी पर बन रही यह फिल्म 1 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।