ज्ञानवापी परिसर में सोमवार को चौथे दिन का सर्वे 10 बजे से शुरू होगा। इससे पहले तीसरे दिन सर्वे का फोकस मस्जिद के तीन गुंबदों और मुख्य हॉल पर रहा। गुंबदों के नीचे बने शंकुकार स्ट्रक्चर के अलावा मस्जिद सभागार के एक हिस्से में दिखे ताखों और अन्य संरचनाओं की हर पहलू से जांच के साथ मैपिंग की गई।
हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि अंजुमन इंतजामिया कमेटी भी सर्वेक्षण में सहयोग कर रही है। सोमवार को सर्वेक्षण शुरू करने में थोड़ी देरी हो सकती है, क्योंकि आज सावन महीने का पांचवां सोमवार है।
हिंदू पक्ष से जुड़े सूत्रों का दावा है कि तहख़ाने में एक चार फ़ीट की मूर्ति मिली है, जिस पर कुछ कला कृतियाँ हैं। ASI अपने हाईटेक इंस्ट्रूमेंट के ज़रिये मूर्ति के काल खण्ड का पता लगा रहा है. सूत्रों की मानें तो मूर्ति के अलावा एक दो फीट का त्रिशूल भी मिला है, साथ ही पांच कलश और कमल निशान आकृतियाँ दीवार पर मिली हैं।