बिहार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रवक्ता एजाज अहमद ने जनता दल यूनाईटेड (JDU) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा (Sanjay Jha) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि वक्फ संशोधन विधेयक के माध्यम से संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 तथा अनुच्छेद 14 और 15 को कमजोर करने के लिए केंद्र सरकार का साथ देकर जदयू ने मुसलमान के साथ छल की राजनीति की है।
एजाज अहमद ने शुक्रवार को कहा कि यदि जदयू ने पसमांदा मुसलमानों के हित में सोचा होता और महिलाओं के हित में कार्य किए होते तो लगता कि आपने कुछ कार्य किया लेकिन हकीकत यह है कि जिस सच्चर कमेटी की अनुशंसा की चर्चा करते हैं उसके अनुसार कार्य नहीं किया बल्कि उसके विपरीत डबल इंजन सरकार ने चाहे केंद्र की हो या राज्य की मुसलमान की शैक्षणिक स्थिति को सुधारने के लिए विशेष प्रावधान की जगह उनके अधिकार को छीना। उनके लिए वजीफा और स्कॉलरशिप योजना को समाप्त किया।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि आप यदि पसमांदा मुसलमानों के हित में सोचे होते तो अनुच्छेद 341 में संशोधन के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाते और इस तरह के गैर संवैधानिक कार्य वक्फ संशोधन विधेयक के माध्यम से किए गए हैं, उसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ खड़े नहीं होते। आप और आपके नेता नीतीश कुमार अपनी धर्मनिरपेक्ष छवि को खो चुके हैं और आप सत्ता और स्वार्थ के लिए किसी हद तक जा सकते हैं, यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है। देश, बिहार और आवाम यह समझ रहे हैं कि आप धारणा की राजनीति के लिए भ्रम फैला रहे हैं। लेकिन, देश का मुसलमान आपकी नीति और रीति को जान चुका है और आप जिस तरह से छल की राजनीति किए हैं, उससे स्पष्ट होता है कि आप मुसलमान के साथ किस तरह का बर्ताव करते हैं।