UP के प्रयागराज जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में नैनी स्थित एक इंजिनियरिंग कालेज में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। बीते शुक्रवार को चापड़ धारदार हथियार से परिचालक हरिकेश विश्वकर्मा के गर्दन और हाथ पर हमला कर घायल कर दिया था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोरांव थाना क्षेत्र के हाजीगंज निवासी छात्र लारैब हाशमी नैनी स्थित एक इंजिनियरिंग कालेज में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है। वह शुक्रवार की सुबह अपने कालेज जाने के लिए शांतीपुरम फाफामऊ से सिटी इलेक्ट्रिक बस में सवार हुआ था। अपने कालेज के गेट के पास उतरते समय बैग में रखे चापड़ (धारदार हथियार) से परिचालक हरिकेश विश्वकर्मा के गर्दन और हाथ पर हमला कर घायल कर दिया। बस में बैठी सवारियां कुछ समझ पाती, वह उतर कर भाग गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोप को कालेज कैम्पस से गिरफ्तार किया।

पूछताछ के बाद पुलिस आरोपी लारैब हाशमी को देर शाम चापड़ बरामदगी के लिए चंडी कछार ले गई। उसने वहां चापड़ के साथ एक पिस्टल भी छिपाकर रखा था, जिससे पुलिस पर फायर कर भागने लगा। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई, गोली उसके पैर में लगी और वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा। उसे रात में स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं, धार्मिक नारा लगाते हुए वायरल वीडियो के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्हें भी इसके बारे में सुनने को मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने हरिकेश के पिता रामशिरोमणि विश्वकर्मा की तहरीर पर औद्योगिक थाना क्षेत्र में आरोपी लारैब हाशमी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुदकाम दर्ज कराया। गौरतलब है कि दो-तीन दिन पूर्व आरोपी के साथ कंडक्टर का किराए को लेकर विवाद हुआ था। शायद इसी बात का बदला लेने के लिए शुक्रवार को उसने कंडक्टर पर हमलाकर घायल कर दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights