रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले के कलानौर थाना के अंतर्गत आने वाले गांव आंवल स्थित एक मस्जिद पर देर रात अज्ञात लोगों द्वारा पत्थर फेंके जाने का मामला सामने आया। घटना की सूचना मस्जिद में रह रहे मौलवी इकबाल द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले में जांच शुरू की।
मामले में जानकारी देते हुए गांव आंवल स्थित मस्जिद में रह रहे मौलवी इकबाल ने बताया कि वह अपने परिवार सहित मस्जिद में रहता है। रात लगभग साढ़े दस बजे अज्ञात व्यक्तियों ने मस्जिद में ईंट पत्थर फेंक दिए, जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी। फिलहाल मस्जिद में पत्थर फेक जाने की सूचना पाकर एसीपी मेधा भूषण भारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंची और मौलवी से जानकारी प्राप्त कर मामले में जांच शुरू की गई। फिलहाल मस्जिद के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं गांव के सरपंच ने मस्जिद पर पत्थर फेंकने की घटना से मना कर दिया। जबकि पुलिस है कि इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रही है।