कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक तरफ जहां चीन के साथ सीमा विवाद पर प्रधानमंत्री मोदी को घेरने में लगे हैं। वहीं, दूसरी तरफ उन्हीं के पार्टी के नेता शशि थरूर ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी के सरकार का बचाव करते हुए चीन पर हमला बोला है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं विदेश मंत्री की इस बात का समर्थन करता हूं कि दूसरे की सीमा को अपना बताना चीन की पुरानी आदत रही है लेकिन हम जवाब में तिब्बत के नागरिकों को स्टेपल्ड़ वीजा क्यों नहीं जारी करते, हम उनकी वन चाइना पॉलिसी का समर्थन क्यों कर रहे हैं।
बता दें कि चीन ने बीते दिनों अपना का एक राजनीतिक मैप जारी किया था। इस मैप में उसने भारत के अरुणाचल प्रदेश को जबरन चीन का हिस्सा बताया था। इस बात काभारत ने विरोध किया। चीन के इस तरह से विवादित नक्शा जारी करने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि दूसरे देश की सीमा में अतिक्रमण करना और उनको बताना चीन की पुरानी आदत रही है, हम उचित माध्यमों और प्लेटफॉर्म पर यह मुद्दा उठाकर चीन के इस कदम का विरोध करेंगे।
एक कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘हम अपने देश की सीमाओं को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। भारत को पता है कि उसकी भौगोलिक सीमा कहां तक है। हमारी सरकार इस स्थिति को लेकर पूरी तरह से क्लियर है। सिर्फ बेबुनियाद दावे कर देने से ये सीमाएं आपकी नहीं हो जाएंगी।
विदेश मंत्री के बयान का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि वो (विदेश मंत्री) जो कह रहे हैं वो सच कह रहे हैं, दूसरी की सीमा को अपना बताना चीन की पुरानी आदत है लेकिन अब हम उन पर पलटवार क्यों नहीं करते। आखिर क्यों हम उनकी वन चाइना पॉलिसी का समर्थन कर रहे हैं? आखिर क्यों हम तिब्बत के नागरिकों को स्टेपेल्ड वीजा जारी नहीं करते हैं। थरूर ने कहा, हम चीन का विरोध कई बार कर चुके हैं लेकिन अभी तक हमने उसको उचित जवाब नहीं दिया है, हमें उनको उचित जवाब भी देना चाहिए।