जानसठ। सिखेड़ा पुलिस की लुटेरो के साथ मुठभेड़ मे एक शातिर बदमाश लुटेरा पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल। बाकी दो बदमाश कांबिंग के दौरान गिरफ्तार।
सिखेड़ा पुलिस भिक्की बेहड़ाअस्सा मार्ग पर भंडूर तिराहे पर चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की 24 अप्रैल को लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश भिक्की एक तरफ से आ रहे हैं । जो अन्य घटना को भी अंजाम दे सकते है। कुछ समय के बाद भिक्की की और से एक मोटरसाइकिल पर तीन बदमाश आते हुए दिखाई दिये। जिन्हे रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाश बाईक घुमाकर तेजी से भिक्की और भागने लगे। वही पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया। बदमाशों ने घिरता देख जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर झोक दिया। गनीमत रही पुलिसकर्मी बाल बाल बच पुलिस ने बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी दी। लेकिन बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे पुलिस ने भी फायरिंग रेज मे घुसकर आत्मरक्षा मे गोली चलाई। जिसमे एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। बाकी दो बदमाश जंगल मे घुसकर भागने लगे। जिन्हे कांबिंग के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया गया। जिसकी पहचान सुहेल पुत्र गुलजार निवासी सफीपुर पट्टी कस्बा बुढ़ाना व दो अन्य बदमाश सचिन पुत्र कलीराम निवासी बेहड़ा थ्रू थाना भोपा व पवित पुत्र विनोद निवासी बेहड़ा थ्रू थाना भोपा है।
पुलिस इनके पास से एक मोटरसाइकिल चोरी की लूटे गये 2750 रूपये एक मोबाइल फोन रियलमी कम्पनी का व एक तमंचा एक जिन्दा कारतूस एक खोखा कारतूस एक नाजायज चाकू बरामद हुआ।
प्रभारी निरीक्षक अविनाश गौतम ने बताया की लुटेरो के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। जिसमे एक शातिर बदमाश घायल हो बाकी दो को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। घायल हुए बदमाश पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है पकड़े गये बदमाशों विरुद्ध के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।