सहारनपुर। चैत्र नवरात्रि व रामनवमी के उपलक्ष्य में सारंग सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन के तत्वावधान में 23वां रामायण को जानो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने रामायण के पात्रों के सवालों का जवाब देते हुए पुरूस्कार जीते।
अम्बाला रोड स्थित स्वामी रामतीर्थ सेंटर में आज सारंग सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन के तत्वावधान में 23वां रामायण को जानो कार्यक्रम में एलआईसी के अधीनस्थ रवि बख्शी के कुशल संचालन में 14 बच्चों ने फटाफट रामायण पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दिये। सीता जी के पालनहार माता सुनयना, रावण की माता कैक्सी, कुंभकरण की पत्नी वृज्जवला, रामायण में श्लोकों की संख्या 24000, राम जी के धनुष का नाम कोदंड आदि 100 से अधिक प्रश्न पूछे गए। परि जैन, चेतन हांडा, श्रुति, सोनाक्षी अरोड़ा, संयम, सूरज, वंशिका, कुशल, ऋतिक, गुरु आनंद सिंह, कुल परमकौर, सौमा ने प्रश्नों के उत्तर देकर मुख्य अतिथियों से प्रमाण पत्र प्राप्त किया। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती शालिनी चावला व सुमन पटटिया ने संयुक्त रूप से भजन सुनाकर सभी को आनंद विभोर कर दिया। उन्होंने कहा कि हम देश और समाज की बात नहीं करते लेकिन कम से कम आप अपने परिवार के प्रति तो त्याग की भावना रखें। प्रभु श्री राम ने राजमहल को त्याग करावास धारण किया। पत्रकार मनोज कश्यप ने कहा कि रामायण मानवता को जीने की राह दिखाती है। व्यवसायी नेता सुरेंद्र मोहन कालरा, अरुण सूरी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी बच्चों ने हम सबका मन जीत लिया है। धर्म संस्कृति के ज्ञान से बच्चों का मानसिक विकास भी होगा। इस अवसर पर रामलीला के क्षेत्र में लोकेश अरोड़ा, आनंद कुमार, एडवोकेट गौरव चौधरी को एवं धर्म सेवा में शालिनी चावला, गंगेश्वर प्रभाकर, पत्रकारिता के क्षेत्र में मनोज कश्यप को सम्मान पत्र देकर उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से गुलजारीलाल कथूरिया, जितेंद्र पाल सिंह, विभोर बत्रा, विनोद मिगलानी, दिनेश दत्ता, सरोज कथुरिया, पूनम दत्ता, प्रीति बख्शी, सिमरन शर्मा, पारुल, दीपक जैन, हरीश अरोरा, विनोद खुराना, विनोद मिगलानी आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights