सहारनपुर / जिला जूडो एसोसिएशन के सचिव दीपक गुप्ता सहारनपुर ने बताया कि गोवा में आयोजित हुई नेशनल गेम्स में जूडो में सहारनपुर की शीतल चौहान को -70 kg में कांस्य पदक मिला है । सहारनपुर जिला जूडो एसोसिएशन के संस्थापक सचिव दीपक गुप्ता ने बताया की नेशनल गेम्स की जूडो स्पर्धाइ सहारनपुर की शीतल चौहान ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए -70 kg. में कांस्य पदक जीत कर जनपद के व देश का मान बढ़ाया है ।वहीँ दीपक गुप्ता उक्त खेलो में निर्णायक के रूप में आमंत्रित किये गए हैं। उक्त उपलब्धि के दृष्टिगत सहारनपुर जूडो संघ संरक्षक ऐ. सी. गुप्ता, अध्यक्ष डॉ एस. के. शर्मा, उपाध्यक्ष पंकज बंसल, संयोजक संजय गुप्ता, संयुक्त सचिव पंकज मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, धीरज जैन, दलीप वर्मा, विवेक गर्ग, सुषमा सिंह, प्रदीप कुमार, अनिल अग्रवाल, विधि जैन, आयुषी, रिदम, अर्णव, कमलकांत आदि ने बधाई दी ।