महाराष्ट्र में रविवार को उठा सियासी तूफान फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है। उद्धव ठाकरे गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक बड़ा बयान देकर फिर से हलचल मचा दी है। संजय राउत ने कहा है कि बहुत जल्द अब महाराष्ट्र का सीएम बदला जाएगा।
हालांकि संजय राउत के इस बयान पर भाजपा की तरफ से भी जवाब आ गया है। भाजपा नेता नारायण राणे ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ही रहेंगे।
मीडिया से बात करते हुए संजय राउत के बयान पर नारायण राणे ने कहा, ‘संजय राउत पागल हो गए हैं। वो खुद का और अपनी पार्टी का भविष्य सोचें, हमारी सरकार के भविष्य के बारे में ना सोचें। हमारी सरकार मजबूत है… 2024 के चुनाव होने तक मजबूत रहेगी और एकनाथ शिंदे ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।’
‘महा विकास अघाड़ी के काफी नेता हमारे साथ आएंगे’
वहीं, महा विकास अघाड़ी में टूट को लेकर पूछे गए सवाल पर नारायण राणे ने कहा, ‘जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जाएगा, महा विकास अघाड़ी के काफी नेता हमारे साथ आ जाएंगे। शरद पवार साहेब तो पहले भी यही बात कहते थे कि सब मेरे साथ हैं, पार्टी मजबूत है, मैं अध्यक्ष हूं। अब उनके ही सामने ये सब 40 लोग निकल आए। आज की तारीख में इतना आसान नहीं है, पार्टी को फिर से खड़ा करना। और, इधर तो सरकार है, दिल्ली में सरकार है, बिल्कुल आसान नहीं है।’