महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद उद्धव ठाकरे ने बड़ा एक्शन लिया है। शिवसेना यूबीटी के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ने वाले पांच बागियों रूपेश म्हात्रे, विश्वास चांदेकर, चंद्रकांत घुगुल, संजय अवारी और प्रसाद ठाकरे को उद्धव ठाकरे ने सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि महाराष्ट्र में नाम वापसी की आखिरी तारीख 4 नवंबर थी। इसके बाद ही उद्धव ठाकरे ने यह फैसला लिया है।