उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की शाम को इज्जत नगर थाना क्षेत्र में मां और बेटे की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। हत्या के बाद आरोपी ने दोनों के शव को एक नर्सरी में फेंक कर वहां से फरार हो गया। इस वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक महिला के पति का आरोप है कि एक लड़के के साथ उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता कुछ दिन पहले तय किया था और दोनों की सगाई भी हो गई थी। लेकिन लड़के व्यवहार से दुखी होकर उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया। इसी बात से नाराज होकर बेटी के मंगेतर ने उनकी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी। वारदात के समय डोहरा गांव के रहने वाली मीना (45) और उसका बेटा नेत्रपाल (23) नर्सरी में थे। मां और बेटा दोनों नर्सरी का काम देखते थे। 6 महीने पहले ही उन लोगों ने नर्सरी शुरू की थी।
बरेली के पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने बताया कि डोहरा गांव निवासी भुप राम और मीना ने अपनी बेटी की शादी मीरगंज के रहने वाले संजीव कुमार तय की थी। लेकिन कुछ दिन बाद ही रिश्ता टूट गया। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में विवाद और लड़ाई भी हुआ। मृतक मीना और उसके बेटे नेत्रपाल को बेरहमी से सिर में गोली मारी गई है। जांच में सामने आया है कि पहले बेटे नेत्रपाल की हत्या की गई और फिर उसकी मां को मारा गया। मुख्य आरोपी संजीव कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसके गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।