मुजफ्फरनगर। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 का चुनाव लगातार दिलचस्प होता जा रहा है, जिसको लेकर जनपद मुजफ्फरनगर के पूरे क्षेत्र में वार्ड 33 की चर्चाएं जोरों शोरों पर है और लगातार लोगों के द्वारा विकल्प जैन की पत्नी सीमा जैन की जीत की चर्चा चल रही है।

रविवार को नगरपालिका चुनाव में वार्ड 33 से निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन के लिए प्रसिद्ध हास्य कलाकार शेखचिल्ली उर्फ हरिराम तूफान ने अपने मित्र विकल्प जैन की पत्नी सीमा जैन के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर वोट मांगे। इस दौरान सीमा जैन व उनके पति विकल्प जैन का अनेक स्थानों पर पटका व फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने जीत का आशीर्वाद दिया।

नई मंडी क्षेत्र के पटेलनगर व मुनीम कालोनी में हरिराम तूफान उर्फ शेखचिल्ली हास्य कलाकार ने अपने पुराने मित्र विकल्प जैन पत्नी सीमा जैन के लिए घर-घर जाकर वार्ड में सीमा जैन के चुनाव चिन्ह तराजू के लिए वोट मांगे, जहां पर क्षेत्र के मतदाताओं के द्वारा उन्हें जीत का आश्वासन देखकर आशीर्वाद दिया गया। सीमा जैन पत्नी विकल्प जैन पर अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

फूलों वर्षा कर समर्थन देने वालों में सोनू पीना वाले, विक्की भाटिया, राधा मित्तल, अजय चौहान, खुशी मित्तल, हर्ष मित्तल, नैना भाटिया, कशिश भाटिया आदि शामिल रहे। विकल्प जैन व सीमा जैन का पटका पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। पटका पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत करने वालों में विनोद कुमार गुप्ता, अमित गुप्ता, सचिन गुप्ता, निशा गुप्ता, रूपा गुप्ता, अवध राज पंडित जी शामिल रहे।

आपको बता दें कि सीमा जैन के साथ अपार भीड़ को देखकर विपक्षी दल के प्रत्याशियों की नींद उड़ गई है, क्योंकि लगातार उनके साथ भारी भीड़ के साथ लोग उन्हें समर्थन दे रहे हैं। विकल्प जैन व सीमा जैन के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क करने वालों में अनिल ऐरन, विजय मित्तल, अमित भारद्वाज, सोनू पीना, गौरव चौधरी, मनीष गुप्ता, विक्की भाटिया, मनोज पाटिल, सुभाष मित्तल, अज्जू भाई, तनीश भारद्वाज, नरेश गुर्जर, अभिनव भारद्वाज, बिजेंद्र मिश्रा, अमित पंडितजी, विकास भारद्वाज, कामेश शर्मा, सुबोध जैन, कामिनी भारद्वाज, कुसुम शर्मा, राधा मित्तल, नैना भाटिया, दीपा मित्तल, प्रीति ठाकुर, बाला शर्मा, सीमा गोस्वामी भाजपा नेत्री, बरखा पाटिल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights