NCP के प्रमुख शरद पवार को महाराष्ट्र में जान से मारने की धमकी मिलने पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी केके शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मेरठ के PWD गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता कर ऐसे कृत्य को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के अंदर हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है।
इस दौरान केके शर्मा ने कहा कि मामले में भारत सरकार संज्ञान लें। साथ ही उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान कहा कि हम मांग करते हैं कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री भी मामले का संज्ञान लेकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करें। इस दौरान केके शर्मा ने कहा कि शरद पवार की सुरक्षा को बढ़ाया जाए।
धमकी मिलने के बाद NCP चीफ शरद पवार की बेटी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा है ‘मुझे पवार साहब के लिए व्हाट्सएप पर एक संदेश मिला। उन्हें एक वेबसाइट के माध्यम से धमकी दी गई है। इसलिए, मैं पुलिस के पास न्याय की मांग करने आई हूं। मैं महाराष्ट्र के गृह मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से आग्रह करती हूं, कि इस तरह की हरकतें निचले स्तर की राजनीति हैं, इसे पूर्ण रूप से बंद कर देना चाहिए।
कुछ समय पूर्व भी शरद पवार को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। पत्नी के एनसीपी कार्यकर्ता के साथ भागने के चलते आरोपी ने धमकी देने की बात कबूल की थी। अब NCP चीफ शरद पवार को मिली धमकी के बाद उनकी सुरक्षा को और मजबूत करने की मांग उठ रही है। प्रेस वार्ता के दौरान केके शर्मा ने कहा कि वह महागठबंधन को भी साधने का प्रयास कर रहे हैं। पार्टी की मजबूती पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। इस दौरान शकील मलिक, हाजी महबूब, पूर्व पार्षद अबरार अहमद आदि मौजूद रहे।