खतौली (एमटी न्यूज)। कस्बा खतौली के मौहल्ला होली चैक पक्का बाग में आये दिन मौहल्ले में महिलाओं के साथ छेडछाड की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा हैं, जिनका विरोध करने पर दबंग युवकों के द्वारा मारपीट करने एवं उठाकर ले जाने की धमकी दी जाती हैं। मौहल्ला होली चैक पक्का बाग निवासी अनमोल बाठला ने थाना खतौली में तहरीर देते हुए बताया कि जावेद पुत्र जफरहसन, अब्दुल्ला पुत्र बबली के अलावा तीन अज्ञात युवको पर छेडछाड करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने की मांग की। अनमोन बाठला का कहना हैं कि जावेद पुत्र जफरहसन, अब्दुल्ला पुत्र बबली के अलावा तीन अज्ञात युवको के साथ मिलकर मौहल्ले में टोली बनाकर खडे हो जाते हैं ओर आने जाने वाली लडकियों एवं महिलाओं के साथ छेडछाड की जाती हैं। आरोप हैं कि छेडछाड करने का करने पर अपशब्दो का प्रयोग किया जाता हैं। अनमोन बाठला ने बताया कि रविवार रात्रि को मौहल्ले में ही चाचा के यहां पर जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें शरीक होने के बाद घर वापस लौट रही महिलाओं के साथ जावेद पुत्र जफरहसन, अब्दुल्ला पुत्र बबली के अलावा तीन अज्ञात युवको के साथ मिलकर छेडछाड की गई। आरोप है कि छेडछाड का विरोध करने पर उठाकर ले जाने एवं गले से दुपट्टा खीच लिया गया, वही महिला द्वारा अपने आप को बचाने के लिए शौर मचाते हुए घर की दौड लगाई गई। खतौली पुलिस द्वारा जावेद और अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं।