उत्तर प्रदेश में अब रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पड़ रही है। जिसकी वजह से लोगों का बुरा हाल हो गया है। बर्फीली हवाओं का भी दौर जारी है। कोहरे और गलन ने लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया है। लोग इस भीषण सर्दी से बचने के लिए आग और हीटर का सहारा ले रहे है। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी कुछ दिनों तक सर्दी से राहत नहीं मिलेगी। आज यानी मंगलवार का दिन भी काफी ठंडा रहेगा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी। पारे में मामूली उतार-चढ़ाव होते रहेंगे। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जोकि रविवार को 5.9 था। वहीं, नोएडा समेत कई इलाकों में वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है। आज यानी मंगलवार सुबह ठंड और बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने ठंड के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी कर दिया है। इस दौरान एक्सप्रेसवे पर रात और सुबह के समय दृश्यता कमोबेश शून्य रहेगी। वहीं, दिन के समय भी पारा गिरने की वजह से ठंड बनी रहेगी। ऐसे में लोगों को अपने बचाव के लिए भी सतर्क किया गया है।
आज का दिन रहेगा ठंडा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 जनवरी की सुबह तक घना कोहरा और ठंड की स्थिति बनी रहेगी। तापमान दिन के समय सामान्य से तीन से पांच डिग्री तक कम रहेगा। वहीं, रात के समय भी पारा चार डिग्री तक पहुंच सकता है। घने कोहरे के कारण वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को भी ठंडा दिन रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान भी 16 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।