मेरठ में न्यूटिमा समेत निजी अस्पतालों के बिल के विरोध में सरधना विधायक अतुल प्रधान कलेक्ट्रेट में चौथे दिन भी अनशन पर रहे। उन्होंने इस मामले में अब सोमवार 11 दिसंबर को अनशन स्थल पर ही पंचायत करने का एलान किया है। साथ ही उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्ति का डीएम के नाम शपथ पत्र देकर संपत्ति की किसी भी एजेंसी से जांच कराने को कहा है।
कलेक्ट्रेट में अनशन स्थल पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि 11 दिसंबर की पंचायत में निजी अस्पताल के खिलाफ बड़ा निर्णय लिया जाएगा। पंचायत में सभी विपक्षी दल, किसान संगठन, व्यापार संगठन के अलावा भारी संख्या में किसान, ग्रामीण शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन अब जन आंदोलन बनेगा। मैं जनता के हक की लड़ाई लड़ रहा हूं और आखिर दम तक यह लड़ाई जारी रहेगी।
अतुल प्रधान ने कहा कि वह अपनी हर तरह से जांच करने के लिए तैयार है। उन्होंने जिलाधिकारी के नाम शपथ पत्र देते हुए कहा कि इस शपथ पत्र में मेरी तमाम संपत्ति का विवरण मौजूद है। इसके अलावा यदि कोई मेरी संपत्ति है तो शासन प्रशासन मेरी जांच कर सकता है। किसी भी एजेंसी से जांच करने के लिए प्रशासन स्वतंत्र है। मुझे कोई आपत्ति नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस शपथ पत्र के अलावा यदि कोई संपत्ति पाई जाती है तो प्रशासन उसे जब्त कर ले या फिर मैं उसे किसी गरीब के नाम कर दूंगा। उन्होंने कहा कि जिन डॉक्टरों के खिलाफ में चार दिन से आमरण अनशन पर हूं, वे डॉक्टर भी ऐसा शपथ पत्र दें, ताकि उनकी भी संपत्ति की जांच की जा सके।