मुजफ्फरनगर पुलिस ने दो युवकों को धर्म विरोधी टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। कुछ दिन पहले तीन युवकों ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इस वीडियो में युवक विशेष धर्म के विरोध में अशोभनीय टिप्पणी करते नजर आए थे। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस के अनुसार दबोचे गए दोनों आरोपी नाबालिग हैं।
मुजफ्फरनगर में कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें तीन युवक रील बनाते हुए इस्लाम धर्म के विरोध में अशोभनीय टिप्पणी करते नजर आए थे। वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो गया था। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस प्रशासन ने आरोपियों की तलाश शुरू की थी।
थाना तिताबी में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उनकी धरपकड़ की। एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में कुछ युवक धर्म विरोधी टिप्पणी कर रहे हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक तिताबी परमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने अपनी ओर से समाज में वैमनस्यता और द्वेष भावना फैलाने के आरोप में क्षेत्र के गांव पीपलशाह निवासी 3 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने जांच कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों नाबालिग हैं। जिन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जा रहा है।