बरेली। माफिया अतीक अहमद के दो गुर्गों ने बहेड़ी के जूता व्यापारी को हत्या की धमकी दे डाली। वह दुकान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे है। मामले की शिकायत एसएसपी समेत एक्स पर की गई है। व्यापारी की पत्नी ने एक आरोपी का अतीक के साथ फोटो भी पुलिस को सौंपा है।
बहेड़ी थाना क्षेत्र के मोहल्ला तलपुरा निवासी जूता व्यापारी सगीर अहमद ने बताया कि कस्बे में उनकी एक दुकान है। मोहल्ला टांडा के माफिया अतीक अहमद के दो गुर्गे मोहम्मद जुबैर और जुनैद दुकान पर कब्जा करने में लगे हैं। विरोध करने पर दोनों गुर्गों ने तीन दिन में परिवार समेत हत्या करने की धमकी दे डाली। इस संबंध में सगीर अहमद की पत्नी शबनम ने एसएसपी कार्यालय में भी शिकायत की। उन्होंने जुबैर का अतीक के साथ वायरल फोटो भी सौंपा। इस मामले में एसएसपी ने सीओ बहेड़ी डॉ. तेजवीर सिंह को जांच सौंपी है।
बहेड़ी पुलिस ने दोनों आरोपियों के घर दबिश दी, लेकिन वे फरार मिले। इंस्पेक्टर बहेड़ी श्रवण कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में दुकान को लेकर विवाद है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस मामले में शबनम की शिकायत एक्स पर भी पोस्ट की गई है। इस शिकायत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डीजीपी, यूपी पुलिस, एडीजी, आईजी, एसएसपी, कमिश्नर और डीएम को टैग किया गया है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि इस संबंध में मेरे ऑफिस में शिकायत की गई है। सीओ बहेड़ी को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।