नूंह हिंसा के विरोध में रविवार को पलवल के पोंडरी गांव में सर्वजातीय हिंदू समाज की महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें अधूरी बृजमंडल यात्रा 28 अगस्त को दोबारा निकालने का ऐलान किया गया। यह यात्रा 31 जुलाई को सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद बाधित हो गई थी।
महापंचायत में हिंसा की जांच एनआईए से कराने, मृतकों के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने समेत 15 मांगें सरकार के सामने रखी गईं। महापंचायत में पलवल, नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद के अलावा यूपी और राजस्थान से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत नहीं थी, जिसकी वजह से छह लोगों की मौत हो गई।
महापंचायत में पहुंचे सोहना-तावडू के विधायक संजय सिंह ने बृजमंडल यात्रा पूरी कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह खुद कांग्रेस विधायक मामन खान के गांव जाएंगे। संजय सिंह ने कहा कि सरकार पीड़ितों के साथ है।
नल्हड़ से शुरू होगी यात्रा : महापंचायत के दौरान गठित 51 सदस्यीय कमेटी ने फैसला लिया कि अधूरी यात्रा पूरी की जाएगी। यात्रा नूंह के नल्हड़ से शुरू होगी और फिर जिले के फिरोजपुर झिरका के झिर और शृंगार मंदिरों से होकर गुजरेगी।
आयोजन स्थल बदला गया : कर्फ्यू के चलते नूंह में महापंचायत की अनुमति नहीं दी गई। ऐसे में शनिवार शाम को आनन-फानन में आयोजन स्थल बदला गया और नूंह-पलवल रोड पर स्थित गांव पोंडरी के बस अड्डा के पास महापंचायत का आयेाजन किया गया। आयोजकों ने महापंचायत में करीब चार हजार लोगों के शामिल होने का दावा किया।
भाईचारा बनाए रखने की अपील : जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन सहित वरिष्ठ अधिकारियों की टीम इलाके में पूरी स्थिति की निगरानी कर रही है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि असामाजिक तत्वों से दूर रहें और किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें, इसे प्रसारित भी न करें।
महापंचायत में शामिल लोगों ने एक स्वर में मांग रखी कि आत्मरक्षा के लिए नूंह, पलवल और आसपास के इलाकों में हिंदुओं को हथियारों के लाइसेंस दिए जाएं। नूंह में सुरक्षा बल की एक बटालियन की तैनाती हो। नूंह जिले का खत्म करके उसके तीनों इलाकों को आसपास के जिलों में जोड़ दिया जाए। मेवात समेत देशभर में गोहत्या बंद हो। नूंह हिंसा में किसी निर्दोषों को न फंसाया जाए।
नूंह जिले में 14 और 15 अगस्त को स्थानीय प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील दी है। हरियाणा सरकार की ओर से रविवार को जारी एक आदेश के अनुसार, दोनों दिन सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक कर्फ्यू में छूट रहेगी। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर लगी रोक भी सोमवार से हट सकती है।