महाराजगंज। जिले में एक तरफा प्यार में युवती पर फेंकने वालों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। शनिवार तड़के हुए एनकाउंटर में दो लोगों को गोली लगी है। दोनों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है।युवती से एकतरफा प्यार में दवा कारोबारी ने इस वारदात की प्लानिंग की। उसने 15 हजार रुपए देकर अपने कर्मचारी से यह वारदात करवाई।
पुलिस के मुताबिक, 10 दिसंबर को युवती की शादी थी। कारोबारी अनिल वर्मा की युवती से जान-पहचान थी। घर आना जाना था। वह युवती से एकतरफा प्यार करता था। वह नहीं चाहता था कि युवती की शादी हो और वह उससे दूर जाए। इसी कारण उसने पूरी घटना को अंजाम दिया।
जिला मुख्यालय से करीब 20 KM दूर भिटौली थाना क्षेत्र में थरौली गांव में यह घटना 16 नवंबर को हुई थी। यहां काली स्कूटी से आए एक युवक ने युवती पर तेजाब फेंक दिया। शाम के अंधेरे के बीच इस घटना को अंजाम देकर मौके से भाग निकला।तेजाब शरीर पर पड़ते ही युवती सड़क पर तड़पने लगी, मां ने आसपास के लोगों के सहयोग से उसे लेकर डॉक्टर के पास गए, जहां से उसे गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। यहां भी उसकी गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों को हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी।
BRD के डॉक्टरों की मानें, तो युवती 70% स्किन झुलस गई। अभी उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। अगले 48 घंटों तक कुछ भी कह पाना मुश्किल है। युवती के परिजनों को हायर सेंटर में एडमिट कराने की सलाह दी गई है। युवती पर कंसंट्रेटेड एसिड से अटैक किया गया है।