दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के नवीनीकरण में कथित अनियमितताओं को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधने के लिए भाजपा ने रविवार को यहां ‘‘भ्रष्टाचार के राजमहल के साथ सेल्फी” अभियान शुरू किया। ‘‘भ्रष्टाचार के राजमहल के साथ सेल्फी’ अभियान ऐसे समय में शुरू किया है, जब केजरीवाल सहित आप के नेता सेवाओं के मामलों पर दिल्ली सरकार का नियंत्रण वापस लेने वाले अध्यादेश को लेकर नरेन्द्र मोदी नीत सरकार पर निशाना साध रहे हैं।